ओवैसी की सभा से पहले लगी आग

नागपाड़ा - नागपाड़ा वर्सोवा स्ट्रीट सोलहवीं गल्ली की एक इमारत के पहला मंजिला में अचानक से भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 4 गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंच गई। रहिवासियों का मानना है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। दमकल विभाग आग को काबू पाने पर जुटा हुआ है। घटना स्थल से मात्र आधा किलो मीटर की दूरी पर एमआयएम के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी की नागपाड़ा में प्रचार सभा है। हलांकि अभी तक यह सभा शुरु नहीं हुई है। आग का जायजा लेने एमआयएम के मुंबई अध्यक्ष शकिर पटणी घटना स्थल पर पहुंचे हैं। हलांकि इस इस घटना में कोई जीवित हानी नहीं हुई है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़