मुंबईकरों को सस्ते घर का लॉलीपॉप

  • मंगल हनवते & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

मुंबई - आजकल मुंबई में एक और लाइन देखने को मिल रही है, यह लाइन है नए घर की। नोटबंदी की लाइन से कुछ हद तक छुटकारा मिला तो मुंबईकर नए घर की लालच में फिर से लाइन में खड़े नजर आए। मुंबई के एक दो नहीं बल्कि कई इलाके में यह लाइन लगी है। जानकारी के अनुसार कुछ लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लोगों को सस्ते मकान का लॉलीपॉप देकर बेवकूफ बना रहे हैं और उनसे एक फॉर्म भरवा रहे हैं। इस फॉर्म के नाम पर लोगों से 150 से लेकर 200 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। मजे की बात यह है कि सस्ते मकान उपलब्ध कराने का यह टेंडर रद्द हो चुका है। इससे भी मजे की बात यह है कि जहां यह फॉर्म बिक रहा है वहां प्रधानमंत्री आवास योजना का बैनर लगा है जिस पर मोदी की तस्वीर लगी है। लोग सस्ते मकान के नाम पर एक ही घर के दो से तीन सदस्य के फॉर्म भर रहे हैं। ऐसी बरगलाने वाली योजना से कोई बेवकूफ न बने इसके लिए मुंबई लाइव की अपील है कि वे म्हाडा की इस वेब साइट https://mhada.maharashtra.gov.in पर जाकर जानकारियां ले सकते हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़