मरते मरते गर्लफ्रेंड को बुलाया !

  • सचिन गाड & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

खेरवाड़ी - बुधवार को पूर्व विधायक श्रीकांत सरमलकर के बॉडीगार्ड राकेश वाघ की आत्महत्या का मामला सामने आया है। उसने अपने खेरवाडी स्थित घर पर फांसी लगाकर आत्म हत्या की है। राकेश ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसके अंतिम संस्कार पर उसकी गर्लफ्रेंड को बुलाया जाए । साथ ही लिखा है कि उसकी मौत का जिम्मेदार वो खुद है।

खेतवाड़ी पुलिस की जांच में पता चला है कि राकेश कर्ज में डूबा हुआ था, उसने कुछ महीनों से रूम का रेंट भी नहीं भरा था। दारु का आदी था और दारु के नशे में ही उसने खुद को मारा है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़