गेम का ऐसा दिवानापन, ना मिलने पर करने पहुंचा आत्महत्या

जहां एक तरफ ब्लू व्हेल गेम को देश में काफी चर्चा हो रही है तो वही दूसरी तरफ एख एसा मामला आया है जहां एक 14 साल का लड़का रेलवे की पटरी पर आत्महत्या करने सिर्फ इसलिए पहुच गया क्योंकि उसे उसके पिताजी उसे मोबाइल में गेम खेलने नही देते थे। हालांकी लड़के को सम रहते बचा लिया गया। बचाने के बाद लड़के की काउंसिलिंग की ।

विक्रोली में रहनेवाले 14 साल के लड़के को उसके पिता ने मोबाईल में गेम खेलने से मना किया था। यह बात लड़के को इतनी ना गंवारा गुजरी की उसने आत्मह्ता करने की ठान ली। लड़के ने पिता की बात से नाराज होकर लड़के ने परेल स्टेशन पर जाकर आत्महत्या की कोशिस की।

मोटरमैन ने जब लड़को को देखा तो गाड़ी रोक दी। इसके बाद आरपीएफ के जवान उसे वहां से किसी तरह दादर आरपीएफ थाने लेकर पहुंचे। लड़के के पिता मुम्बई के विक्रोली इलाके में ऑटो चलाते हैं। रात करीबन 1 बजे इस नाबालिग लड़के के पिता दादर आरपीएफ थाने पहुचे और फिर क्या पुलिस ने समझा बुझाकर दोनों को घर जाने दिया।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़