अय्याशी के लिए गाड़ी की चोरी करने वाला गिरफ्तार

गोरेगांव - मुंबई के आरे पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो गाड़ियां चुराता था वो भी सिर्फ अपनी अय्याशी के लिए। आरोपी अय्याशी के लिए अलग अलग बार में जाता और अलग अलग जगह पर पैसे उड़ाया करता था। आरोपी ने  अलग अलग जगहों से कुल 8 गाड़िया चुराई थी। 

दरअसल आरोपी अपने माता पिता के साथ मुंबई से सटे वसई में रहता था, जहां उसके पिता की गाड़ियों के सामन की दूकान थी। वही पास में मौजूद एक गैरेज में आरोपी ने गाड़ियों की डुप्लीकेट चाभी बनाना सीख गया और फिर शुरू कर दिया पार्ट टाइम चोरी का व्यवसाय। पहले पिज्जा हट और बाद में हुंडई कंपनी में नौकरी करने वाले आरोपी की पगार महज 8 से 10 हजार रूपये महिना था जो कि उसे पूरा नहीं पड़ती थी,यही वजह थी कि अय्याशी के लिए लगनेवाले पैसे के लिए आरोपी ने गाड़ियों की चोरी करना शुरू कर दिया।पुलिस सीसीटीवी की सहायता से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़