जब टीसी को ही पकड़ा टीसी ने

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

वडाला- सोमवार को तिलकनगर स्टेशन पर एक अजीबो गरिब घटना सामने आई। तिलकनगर स्टेशन से सीएसटी की ओर जानेवाली लोकल के प्रथम दर्जे डब्बे में एक टीटी ने एक टीटी को ही पकड़ लिया। राहुल भिकाजी मांढरे नाम का युवक ट्रेन के प्रथम दर्जे डब्बे में नकली टीटी बनकर लोगों से वसूली कर रहा था।

रेल्वे बोर्ड में मुख्य तिकीट निरीक्षक के पद पर कार्य करनेवाले मेहदी कृष्ण बुटान रविवार रात को 11.35 बजे अपने घर जा रहे थे। बुटान सीएसटी के लोकल में प्रवास कर रहे थे। उसी रेल में राहुल भिकाजी मांढरे नकली टीटी बन लोगों से टिकट चेक करने के लिए मांग रहा था। मेहदी कृष्ण बुटान ने जब राहुल से उसका आईकार्ड मांगा तो राहुल ने बहाने बनाने शुरु कर दिए। शक होने पर मेहदी कृष्ण राहुल को वडाला रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़