गिर गया घर !

  • पूजा भोवड़ & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

खार - जयहिंद नगर स्थित राम सूरत चॉल में रहने वाले संजय तिर्लोटकर का घर भारी बारिश की वजह से गिर गया है। आनंदी तिर्लोटकर इस घटना में जख्मी हुई हैं। घटनास्थल पर पहुंचकर नगरसेवक राजू भुतकर व शाखा अध्यक्ष शशिकांत ने स्थिति का जायजा लिया है। उन्होंने आर्थिक सहायता का भी वादा किया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़