एटीएस ने यूपी के फैजाबाद से पकड़ा आईएसआई एजेंट

उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र एटीएस व मिलिट्री इंटेलिजेस ने बुधवार को फैजाबाद से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक एजेंट को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य संदिग्ध को भी हिरासत में लिया गया है। एटीएस महानिरीक्षक असीम अरूण ने बताया कि आईएसआई एजेंट आफताब अली नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के संपर्क में था और एटीएस को उसके खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं। उससे पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

अरूण ने बताया कि यूपी एटीएस, मिलिट्री इन्टलीजेंस और यूपी इंटलीजेंस के आपसी समन्वय से आफताब को फैजाबाद से गिरफ्तार किया गया। उनके मुताबिक आफताब ने पूछताछ में बताया कि उसने पाकिस्तान में आईएसआई से ट्रेनिंग ली थी तथा वह पाकिस्तानी उच्चायोग के सम्पर्क में था। एटीएस को आफताब के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं। कैंट इलाके के कई फोटोग्राफ उसके मोबाइल फोन में मिले हैं। उसके मोबाइल के रिकार्ड को खंगालने से कई और अहम सुराग मिलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि एक अन्य संदिग्ध को भी हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। आफताब फैजाबाद के ख्वासपुरा इलाके का रहने वाला है। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़