कमला मिल आग मामला - वन अबव के तीनों मालिक को 17 जनवरी तक पुलिस कस्टडी !

  • सूरज सावंत & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

कमला मिंल कंपाउड में लगे आग मामले में पुलिस चार आरोपियों में से फरार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को इन तीनों आरोपियों को भोईवाडा़ कोर्ट में पेश किया , जहां कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 17 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। संघवी को बुधवार रात को वही अभिजीत को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। कमला मिल में आग लगने के कारण 14 लोगों की मौत हो गई थी, इन सभी लोगों की मौत वन अबव में हुई थी।

वर्सोवा में स्वाभिमान संगठन ने की हुक्का पार्लर में तोड़फोड़ !

कोर्ट में तीनों आरोपियों की ओर से बचाव करते हुए उनके वकिल ने कहा की पुलिस ने कोई भी कारण नहीं दिखा कर सीधा तीनों के उपर मामला दर्ज किया है। मोजोस बिस्ट्रो के मालिक पर कार्रवाई करने बजाए इन तीनों को ही दोषी बना दिया।

मुंबई सेंट्रल स्टेशन के पास पाए गये देशी बम।

हालांकी को कोर्ट ने बचाव पक्ष के किसी भी दलील को मानने से मना कर दिया और तीनों आरोपियों को 17 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़