मर्डर का आरोपी, लूटपाट में पकड़ा गया

कुरार पुलिस ने दो रिक्शा ड्राइवर को गिरफ्तार किया है जो मर्डर और लूटपाट सहीत कई मामलों में फरार चल रहे थे। ये दोनों मौका पाते ही अपनी लुट की वारदात को अंजाम देते थे और मौके से फरार हो जाते थे, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने इन्हे कानून के पंजो में जकड़ लिया।

इन दोनों आरोपियों का नाम हामिद उमर मुहम्मद शेख उर्फ चौदा (उम्र 35 ) और इमरान आरिफ मेमन उर्फ मजहर (उम्र 39 ) बताई जा रही है। ये दोनों मालाड के स्काटर कॉलोनी में रहते है। दोनों के उपर कई पुलिस स्टेशन में अपराधिक मामले दर्ज है। हामिद उमर मुहम्मद शेख पर डिंदोशी पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला भी दर्ज है।

बताया जा रहा है की एक दिन मालाड के पठानवाड़ी हाईवे ब्रिज के पास प्रमोद गुप्ता उम्र 22 नामक व्यक्ति टीसी कुरियर की गाड़ी लेकर बॉम्बे की तरफ जा रहा था। इतने में पीछे से दोनो आरोपियों ने अपनी ऑटो रिक्सा लेकर आये और पीछे से प्रमोद गुप्ता की कुरियर की गाड़ी को ठोक दिया।

गाड़ी को ठोकने के बाद दोनों ने कुरियर की गाड़ी के ड्राइवर से नुकसान कती भरपाई करने को कहा और उससे जबरदस्ती कंपनी के मोबाइल और 22 हजार रुपये लेकर चले गये। कुरियर कंपनी के ड्राइवर ने कुरार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हे कोर्ट ने 11 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें)

अगली खबर
अन्य न्यूज़