समुद्र में डूबने से बचे 3 बच्चे

मलाड पश्चिम - अक्शा बीच पर घूमने गए तीन बच्चे डूबते-डूबते बच गए। समुद्र के किनारे अचानक पानी बढ़ जाने के कारण तीनों बच्चे डूबने लगे, जिन्हें वहां तैनात जीवन रक्षकों ने बचा लिया। खबर के मुताबिक गोरेगांव पूर्व संतोष नगर में रहने वाली लड़की रुक्सार अंसारी , अब्दुल करीम शेख और दानिश खान गुरूवार सुबह अक्शा बीच पर घूमने के लिए गए थे। वे लोग समुद्र के किनारे रेत पर बैठे ही थे कि अचानक पानी का बहाव आया उसमें तीनों बच्चे डूबने लगे। यह देख जीवन रक्षक सचिन मुलिक और स्वतेज कोलंबकर ने तीनों बच्चों को सही सलामत बचा लिया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़