विरार स्टेशन पर बम की अफवाह, मिला जिंदा कारतूस?

  • संतोष तिवारी & अतुल चव्हाण
  • क्राइम

सोमवार की शाम विरार स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन में बम होने की खबर से हड़कंप मच गया। मौके पर रेलवे पुलिस और डॉग स्क्वायड टीम ने जब जांच और तलाशी शुरू की तो मात्र यह अफवाह निकली। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान यात्रियों और रेलवे प्रशासन सभी की सांस अटकी रही। 

क्या था मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक विरार स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर दादर आने के लिए 4:03 बजे वाली ट्रेन खड़ी थी। ट्रेन में कुछ यात्री भी बैठे हुए थे। सभी ट्रेन के छूटने का इंतजार कर रहे थे.।इतने में एक यात्री को ट्रेन में एक प्लास्टिक की थैली दिखाई दी। कुछ अनहोनी के चलते यात्री ने इसकी खबर विरार रेलवे पुलिस को दी। बस इतने में स्टेशन पर बम होने की अफवाह आग की तरह फ़ैल गयी।

रेलवे पुलिस ने भी आनन-फानन में डॉग स्कवायड लेकर जब उस थैली की जांच की तो उसमें कोई बम नहीं लेकिन पिस्तौल के जिंदा कारतूस मिले। लेकिन रेलवे ने कारतूस मिलने का खंडन करते हुए कहा कि कारतूस नहीं बल्कि लाइटर मिला है। अब रेलवे पुलिस सीसीटीवी की सहायता से जांच के जुट गयी है और यात्रियों को अफवाह पर ध्यान नहीं देने का आव्हान किया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़