नौकरानी से जरा बचके...

  • शिवशंकर तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

मालाड - मालाड पश्चिम से एक नौकरानी गिरफ्तार हुई है, नौकरानी ने एक घर से 40 हजार रुपए की चोरी  को अंजाम दिया था, चोरनी का नाम अन्नपूर्णा खडसे है। नौकरानी जिस घर में काम करती थी उसी घर में महीनों पहले से चोरी को अंजाम दे रही थी। मालकिन भावना गाला को शक हुआ तो उसने अलमारी के सामने मोबाइल कैमरा रख दिया। इस कैमरे में नौकरानी की सारी काली करतूत कैद हो गई। घटना मालाड पश्चिम मार्वे रोड आदर्श नगर मयूरेश्वर बिल्डिंग की है। आरोपी नौकरानी को मालाड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़