मलखंभ बना मौत की वज़ह !

  • सचिन गाड & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

मलखंभ हमेशा से ही एक साहसी खेल माना जाता हैं । लेकिन मंगलवार को इसी मलखंभ की वजह से 13 साल की एक लड़की की मौत हो गई । सोनाली बारीया नाम की 13 वर्षीय लड़की मलखंभ की प्रेक्टीस कर रही थी लेकिन उसी दौरान मलखंभ मे लगी रस्सी उसके गले में फस गई । जब सोनाली को अस्पताल ले जाया गया तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का केस रजिस्टर कर लिया हैं। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़