सचिन तेंडुलकर की बेटी सारा के नाम से फर्जी अकाउंट, सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को सचिन तेंडुलकर की बेटी सारा के नाम से फर्जी अकाउंट बनाने के केस में गिरफ्तार किया है। साल 2017 में इस शख्स ने सारा तेंडुलकर के नाम से एक फेक प्रोफाईन बनाई थी और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के बारे में अपशब्द कहा था। मामला सामने आने के बाद सचिन तेंडुलकर ने नाराजगी जताई थी। बाद में साइबर पुलिस में एक शिकायत भी की थी।

सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर से छेड़छाड़ करने वाला हुआ गिरफ्तार

सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम नितिन सिशोदे (39) बताया जा रहा है जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। यह केस 9 अक्टूबर 2017 का है। नितिन ने गूगल से सारा की फोटो डाउनलोड कर एक फेक प्रोफाइल बनाया था और जिसके बाद इसी फर्जी अकाउंट से बाद में नितिन ने कुछ आपत्तिजनक पोस्ट भी किए थे।

हरभजन सिंह तथाकथित 'बुकी' विशाल करिया से मिलने पहुंचे उनके घर

साइबर पुलिस ने बताया कि फर्जी ट्विटर अकाउंट मोबाइल नंबर से बनाया गया था। मोबाइल नंबर का पता लगाने के लिए उसका आईएमईआई नंबर का पता लगाया गया।बाद में पुलिस ने इंटरनेट प्रोटोकॉल यानी आईपी अड्रेस भी लोकेट कर लिया, जिसके जरिए पुलिस नितिन के घर पहुंची। नितिन को 9 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़