चचेरी बहन से रेप का मामला

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

धारावी – चचेरी बहन से रेप करने की घटना धारावी में घटी है। शाहूनगर पुलिस ने आरोपी अलिम जावेद अहमद अन्सारी को गिरफ्तार कर लिया है। बीते दो सालों से यह नराधम अपनी नाबालिग चचेरी बहन का शोषण कर रहा था। नाबालिग ने इसकी शिकायत अपनी मां से की थी उसके बाद मां ने पुलिस में मामला दर्ज किया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़