वाट्सएप ने पहुंचाया जेल

मीरा रोड पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो लोगो को एटीएम में मदद करने के नाम पर ठगा करता था | पुलिस ने इस चोर को उसके मोबाइल के वाट्सप पर लगे उसके फोटो की मदद से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है | इस ठग ने अब तक मीरा रोड में 2,नयानगर में 6,भायंदर में 1 और काशी मीरा में 2 लोगो को अपनी ठगी का शिकार बनाया था |

एटीएम के अंदर सीसी टीवी में दिखाई दे रहा शातिर आरोपी राजू हसमुख भाई भट्ट है जो पहले एटीएम में पैसे निकाल रहे व्यक्ति के पीछे खड़े होकर पैसे निकालने वाले व्यक्ति का पिन नम्बर देख लेता उसके बाद मदद करने के नाम पर मौका मिलते ही पैसे निकालने वाले व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल लेता और बाद में दूसरे एटीएम से पैसे निकाल लेता | इस शातिर आरोपी पर मुम्बई और राजस्थान में इसी तरह के ठगी के कई मामले दर्ज है | मीरा रोड पुलिस ने इस ठग को एटीएम में कैद हुए सीसी टीवी की मदद से खोज निकाला इसके के लिए मीरा रोड पुलिस ने घटना के दौरान एटीएम के आस पास मिलने वाले सभी मोबाइल का डमडाटा मंगवा उसके बाद एक एक नम्बर की बारीकी से जांच कर आरोपी के मोबाइल नम्बर तक पहुंचे।


पुलिस निरीक्षक जगदीश शिंदे ने बताया कि जब पुलिस अधिकारी ने अपने मोबाइल फोन पर आरोपी का नम्बर सेव् किया और उसके वाट्सएप पर जाकर उसके डीपी में लगे फोटो को देखा तो पुलिस की आखों में चमक आ गई क्योकि डीपी में लगा फोटो उसी आरोपी का था जो सीसी टीवी में कैद हुआ था उसके बाद पुलिस ने आरोपी का मोबाइल नम्बर को सर्वेलाइन्स में रखा और उसके आधार पर उसे मुम्बई के एक डांस बार से गिरफ्तार किया।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)

अगली खबर
अन्य न्यूज़