पति-पत्नी के झगड़े में मध्यस्था करना शख्स को पड़ा भारी, गंवानी पड़ी जान

पति-पत्नी के बीच झगड़े में मध्यस्था करना एक शख्स को इतना भारी पड़ा कि इसकी कीमत उसे अपने जान देकर चुकानी पड़ गयी घटना भिवंडी की है आरोपी का नाम इमरान सय्यद है और पीड़ित शख्स का नाम नदीम मोमिन है जो समाज सेवक का काम करता था

मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी के अजंता कंपाउंड में रहने वाले नदीम मोमिन और उसकी पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे जिसकी वजह से दोनों अलग-अलग रहते थे जिसके बाद वहीं पड़ोस में रहने वाले इमरान मोमिन ने दोनों के झगड़े को सुलझाने का प्रस्ताव नदीम के सामने रखा नदीम ने इमरान ने कहा कि, वह उसकी पत्नी से बात करेगा और उसे समझा-बुझा कर घर वापस लाने  का प्रयास करेगा।

लेकिन नदीम का यह प्रयास उल्टा पड़ गया, इमरान के मन में यह शंका पैदा हो गयी कि इमरान के कारण ही उसकी पत्नी उसके साथ झगड़ा करती है और घर छोड़ कर चली गयी है इसकी वजह से  इमरान, नदीम से इलझ गया और दोनों के बीच झगड़ा होने लगा, जिसे स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर झगड़े को किसी तरह से छुड़ाया।

लेकिन मामला यही खत्म नहीं हुआ, आधी रात को नदीम जब काम से लौट रहा था तो रास्ते में इमरान अपने एक अन्य दोस्त के साथ उसका इंतजार कर रहा था दोनों ने नदीम को रोका और उसके साथ झगड़ा करने लगे इसी बीच इमरान और उसके दोस्त ने नदीम पर चाकू से हमला कर उसे बूरी तरह से घायल कर दिया।

झगड़ा होते देख जब आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे तो इमरान और उसका दोस्त भागने लगे लेकिन स्थानीय लोगो ने इमरान को पकड़ कर उसकी जम कर पिटाई की, जबकि दूसरा दोस्त फरार होने में कामियाब रहा

घायल नदीम को स्थानीय लोगों द्वारा सिराज अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी

इस मामले में भोईवाड़ा पुलिस ने नदीम और उसके दोस्त के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया हैबताया जाता है कि इमरान  सामाजिक कार्यकर्ता था और वह साल 2017 में एनसीपी पार्टी की तरफ से म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का चुनाव भी लड़ चुका था

अगली खबर
अन्य न्यूज़