मंगाया आईफोन , मिला साबून

ऑनलाइन शॉपिंग के बारे में तो लगभग सभी लोग जानते है इसके क्या फायदे है क्या नुकसान ये भी आपने कई सुना होगा, लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग में होनेवाली धोखाधड़ी रुकने का नाम नहीं ले रही है।  शहर में एक 26 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने    ई-टेलिंग प्रमुख फ्लिपकार्ट से  आईफोन -8 मंगाया , लेकिन उसके बदले में जो उसे मिला वो बेहद ही आश्चर्य वाली बात थी। बॉक्स में आईफोन 8 की जगह एक डिटर्जेंट बार  था।

आज राज्य भर के जुनियर कॉलेज बंद !

पहले ही कर दिया था भुगतान

गौरतलब है की ऑर्डर देनेवाले शख्स ने पहले से ही इस आईफोने के लिए भूगतान कर रखा था।   शिकायतकर्ता ने इस बात की शिकायत भायखला पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है।   जिसके बाद फ्लिपकार्ट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।  शिकायतकर्ता तबरेज महबूब नगराली ने  इस फोन के लिए 55 हजरा रुपये दिये थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़