छोटा शकील और इकबाल कासकर पर मकोका लागू!

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाऊ इकबाल कासकर पर आखिरकार ठाणे पुलिस ने मकोका के अंतर्गत कार्रवाई की है। इकबाल कासकर समेत छोटा शकील, मुमताज शेख, ईस्रार सय्यद, पंकज गंगर, गुड्डू और शमी पर मकोका के तहत ठाणे पुलिस ने कार्रवाई की है। छोटा शकील, शमी और गुड्डू फरार हैं इनके अलावा चार लोगों को एक्स्टॉर्शन के केस में गिरफ्तार किया गया था। मकोका लगने के बाद इकबाल कासकर का जमानत पर बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।  

ठाणे के एक व्यापारी ने 18 सितंबर को दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया था। व्यापारी का आरोप था कि इकबाल ने एक निर्माण काम के बदले पैसों की मांग की थी। जिसके बाद एनकाउंर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने इकबाल को गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस पूंछताछ में सामने आया कि इकबाल आज भी मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में बिल्डर्स से दाऊद के नाम पर वसूली करता था।

अगली खबर
अन्य न्यूज़