मॉडल और अभिनेत्री कृतिका की संदिग्ध अवस्था में लाश

अँधेरी के चार बंगलो में सोमवार शाम करीब 7 बजे मॉडल और अभिनेत्री कृतिका चौधरी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। डेड बॉडी कुछ दिनों से घर में ही पड़ी होने के कारण सड़ गल गई थी। जब घर से दुर्गंध आनी शुरू हुई तो पड़ोसियों ने पुलिस को सुचना दी। कृतिका घर में अकेली ही रहती थी। कृतिका चौधरी (24) हरिद्वार की रहने वाली थी।

जोन-5 के डीसीपी परमजीत सिंह दाहिया के अनुसार, लाश का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉटर्म के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमॉटर्म रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की स्पष्ट वजह के बारे में बताई जा सकती है। अभी अंबोली पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला (एडीआर) दर्ज कर जांच में जुट गई है।

सूत्रों के मुताबिक, कृतिका के सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला हुआ है। कृतिका अंधेरी के चार बंगलों स्थित भैरवनाथ एसआरए इमारत में रहती थी, जहां तीन-चार दिन पहले किसी ने उसकी हत्या कर लाश को घर में छोड़ बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गया। कृतिका सावधान इंडिया जैसे कुछ सीरियल्स में काम कर चुकी थी। अंबोली पुलिस मामले की जांच कर रही है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़