अभी अभी, मुंबई के क्रॉफर्ड मार्केट में हुआ बड़ा एक्सीडेंट, 5 की मौत, कई घायल

दक्षिण मुंबई (south bombay) के क्रॉफर्ड मार्केट (Crawford market) में एक बड़ा सड़क हादसा घटित हो गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार एक कार तेज गति से आती हुई कर कैफे जनता कैफे रेस्टोरेंट (janta cafe restorent) के अंदर जा घुसी। इस हादसे में 5 लोगों के मौत होने का अनुमान जताया जा रहा है, जिसमें 3 महिलाएं और 2 पुरुष है। जबकि 5 से 6 लोगों के घायल होने की बात कही है। सड़क हादसे (road accident) के बाद चारों तरफ़ अफरा तफरी का माहौल है। मौके पर कई पुलिस वाले तैनात हैं। कार के ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार सदानंद होटल की तरफ से काफी स्पीड में आ रही थी, और वह लोगो को ठोकरें मारती हुई कैफे जनता रेस्टोरेंट (cafe janta restorent) में जा घुसी। रेस्टोरेंट में घुसने से पहले भी कार ने 4 से 5 लोगों को उड़ाया। जिन लोगों को कार ने ठोकर मारी वे सभी रेस्टोरेंट के बाहर अपना धंदा लगाते थे।

सूत्रों के अनुसार मृतकों और घायलों को जेजे अस्पताल (jj hospital) ले जाया गया है। मौके पर पायधुनि पुलिस पहुंच गई है और कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक कार की टक्कर इतनी तेज थी कि, कार के रेडिएटर में ब्लास्ट हो गया। जिस रेस्टोरेंट के अंदर कार घुसी उसकी रसोई तक कार नहीं पहुंच पाई, वर्ना वहां गैस सिलेंडर भी रखा हुआ था, जो स्थिति को और भी खतरनाक बना सकता था।

कार ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके मेडिकल रिपोर्ट के लिए उसे भी जेजे अस्पताल (jj hospital) ले गयी है। पुलिस इस बात की जांच करना चाहती है कि कहीं कार का ड्राइवर नशे में तो नहीं था? कार के ड्राइवर का नाम समीर बताया जाता है।

समाचार लिखे जाने तक प्रशासन की तरफ से 4 की मौत और 8 के घायल होने की पुष्टि हो चुकी थी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़