मुंबई : बार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 196 लोग हिरासत में

एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus) जैसी बीमारी को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस दिन-रात काम कर रही है तो दूसरी ओर, कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके द्वारा नियमों को तोड़ने का प्रयास भी किया जा रहा है। रविवार को पुलिस ने मुंबई के साकीनाका में एक बार में छापा मारा और बड़ी कार्रवाई करते हुए 196 लोगों को हिरासत में लिया। ये सभी लॉकडाउन (lockdown) नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए थे। पुलिस ने इन सभी पर कोरोना नियम के तहत धारा 188 (covid19 lockdown guidline) के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस की सामाजिक सेवा शाखा ब्रांच (social service branch)  को जानकारी मिली थी कि मुंबई के साकीनाका (sakinaka) इलाके में स्थित एक बार में खुले आम सोशल डिस्टेंस (social distance) नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने वहां छापा मारा और 196 लोगों को हिरासत में लिया, जिसमें महिला और पुरूष दोनों शामिल हैं। साथ ही इनमें बार के 19 कर्मचारी भी शामिल हैं, जिसमें 2 मालिक, 3 मैनेजर और एक कैशियर भी है।

मुंबई पुलिस ने इन सभी पर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने, सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने के मामले में IPC की धारा 188 और 285 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की है।

आपको बता दें कि राज्य में 30 नवंबर तक अनलॉक बढ़ा दिया गया है। जिसके तहत कंटेन्मेंट जोन (Contenment zone) में सख्ती के साथ लॉकडाउन लागू किया जाएगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़