गर्भवती पत्नी और बहन के साथ मिलकर करता था चोरी, सभी गिरफ्तार

  • मुंबई लाइव टीम & सूरज सावंत
  • क्राइम

कचरा उठाने के बहाने घरों में चोरी करने वाले तीन लोगों को नवघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए लोगों में पति-पत्नी और बहन शामिल है। तीनों के नाम पर चोरी के अन्य मामले पहले से ही दर्ज हैं।

क्या है मामला?

नवघर पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता किसी बैंक में मैनेजर का काम करते हैं जो मई महीने में अपनी पत्नी के साथ रत्नागिरी अपने गांव गए हुए थे। उस समय इनके घर से गहने सहित कुल 2,84,000 रूपये चोरी हो गए थे। इन्होने चोरी की शिकायत नवघर पुलिस से की। शिकायत के आधार पर जब पुलिस ने इलाके का सीसीटीवी चेक किया तो उन्हें दो महिला और एक पुरुष संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए दिखाई दिए।

आरोपी पत्नी है गर्भवती 

शकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब तीनो से पूछताछ की तो तीनों एक ही परिवार के सदस्य थे। गिरफ्तार सदस्य का नाम अंबादास आव्हाड, उसकी पत्नी पूजा और उसकी बहन अनु अव्हाड है। आरोपी पूजा चार महीने की गर्भवती बताई जाती है. इनके दो बच्चे पहले से ही हैं।

चोरी के अन्य मामले भी दर्ज 

इन्होने पूछताछ में बताया कि ये गली और सड़क पर कचरा उठाने के बहाने घरों की रेकी करते और जो घर खाली होता था उसे अपना निशाना बनाते थे। नवघर पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी भूषण भिसे ने बताया कि इनका पूरा परिवार चोरी में लिप्त है। इनके ऊपर पहले से ही चोरी के 15 मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: ट्रेन के ऐसी कोच में महिलाओं का पर्स चोरी करने वाला गिरफ्तार

अगली खबर
अन्य न्यूज़