फोर्ट में मिला नोटों का ढेर

फोर्ट के बोरा बाजार में दोपहर लगभग डेढ़ बजे कचरे के ढेर में नोटों की कतरन मिलने से इलाके में हडकंप मच गया। इन नोटों के कतरन में बंद हुए एक 1 हजार, 500 के नोटों के अलावा 100, 50, 20 और 500 के नये नोट भी शामिल थे। यह सारे नोट कटे हुए और भीगे हुए थे।

स्थानीय निवासी विनायक सानप ने कहा कि जिस गली में यह नोट मिले उसे सुबह के समय साफ किया गया था लेकिन उस समय ऐसी कोई बात सामने नहीं आई थी। सानप ने अंदेशा जताया कि बारिश होने की वजह से नोट भीग गये होंगे।

मौके पर पहुंची एमआरए मार्ग पुलिस ने बताया कि सारे नोट कटे हुए है और कुछ पुराने भी हैं। नोटों को यहां किसने फेंका इसकी जांच जारी है।  पुलिस ने सारे नोटों को जप्त कर लिया है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़