पुराने नोटों ने छीनी नौकरी !

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

ग्रांट रोड – ग्रांट रोड रेलवे अधिकारी दीपक कुमार को नोट बदलने के मामले में प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। मंगलवार की रात टिकट विक्री होने के बाद आखिरी में 15000 रुपए के सौ सौ के नोट थे। पर सुबह ये नोट एक 1000, 500 रुपए में बदले मिले। इस मामले की वरिष्ठ अधिकारी द्वारा जांच किए जाने पर दीपक कुमार के पास से ये सौ सौ के 15 नोट मिले। जिसके बाद दीपक कुमार को निलंबित कर दिया गया। यह जानकारी पश्चिम रेलवे के जनंसपर्क अधिकारी गजानन महापूतकर ने दी है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़