पोस्ट ऑफिस के बाहर लूट

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

धारावी - पोस्ट ऑफिस पर नोट एक्सचेंज करने व पैसा जमा करने आए लोगों से फॉर्म भरने के नाम पर लोग 10-15 रुपए प्रति फॉर्म वसूल रहे हैं। यह गोरख धंधा धारावी पोस्ट ऑफिस के बाहर सरेआम चल रहा है, पहले प्रति फॉर्म भरने के लिए 5 रुपए वसूले जाते थे पर अब इसका रेट बढ़कर 10-15 रुपए किया गया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़