खाली कारतूस ने पहुंचाया जेल

मजा को सजा बनते डेर नहीं लगती। यही कुछ हुआ रमण के साथ। इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग वालों ने रमण का सामान जब चेक किया तो उन्हें खाली कारतूस मिला। इसके बाद रमण को गिरफ्तार कर लिया गया।

उत्तराखंड का रहने वाला रमण पवार अफ्रीका घुमने गया था। उसने वहां प्रोफेशनल फायरिंग का भी मजा लिया। लेकिन यह मजा उसके लिए सजा बन गई। रमण अफ्रीका में फायरिंग के बाद गोली का कार्टेज पाने पास रख लिया और उसे भारत भी लाया। लेकिन जब एयरपोर्ट पर उसकी तलाशी ली गई तो कस्टम वालों को गोली का कार्टेज मिला जिससे रमण की गिरफ्तार कर उसे सहारा पुलिस के हवाले कर दिया गया।

सहार पुलिस के सीनियर जांच अधिकारी बाबुराव मुखेडकर ने बताया कि रमण को आईपीसी की धारा 3(25) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने रमण को कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने रमण को न्यायिक जांच में रखने का आदेश दिया।  


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 








अगली खबर
अन्य न्यूज़