चलती ट्रेन में स्टंटबाजी करते हुए दो धरे गए

चलती ट्रेन में स्टंट न करने की चेतावनी हमेशा रेलवे द्वारा दी जाती है, लेकिन इन चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए फिर भी स्टंटबाजी की जाती हैं। वडाला रेलवे पुलिस ने बुधवार को चलती ट्रेन में स्टंट करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस पर हाथ उठाने के आरोप में इस स्टंटमैन के मित्र को भी गिरफ्तार किया गया है। 

घटना के अनुसार मोहम्मद हुसैन मकसूद शाह (18) अपने मित्र मोहम्मद शेख (22) के साथ रे रोड स्टेशन से ट्रेन में चढ़ा। ट्रेन के चलते ही मोहम्मद याला स्टंट करने लगा। यह देख अगले स्टेशन पर मोहम्मद याला को आरपीएफ जवान सचिन मंडले ने हिरासत में ले लिया। लेकिन इसके बाद ये दोनों मंडले से बदतमीजी पर उतर आए। यही नहीं मोहम्मद शेख ने सचिन के साथ झगड़ा और हाथापाई करने लगा। इतने में वहां अन्य आरपीएफ जवान आ गए और इन दोंनो को रेलवे कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। 

आपको बता दें कि स्टंटबाजी को रोकने के लिए हर स्टेशन पर जवान तैनात किये गए हैं, जो स्टंट करते हुए लोगों की फोटो खींच कर उसे आगे स्टेशन पर तैनात जवान को मोबाइल से भेज देते हैं जिसके बाद अलगे स्टेशन पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़