शर्मसार रिश्ते: कलियुगी चाची ने किया अपने जेठ के बच्चे का अपहरण

  • संतोष तिवारी & सूरज सावंत
  • क्राइम

अपने जेठ के बेटे का अपहरण कर और 50 लाख रूपये की फिरौती मांगने के आरोप में क्राइम ब्रांच यूनिट चार ने एक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन चारों आरोपियों के नाम शबीना अशरफ खान (27), सुलतान रियाजउल्ला खान (26), जहांगीर हैदर अली शेख (28), विल्यम उर्फ सोहेल अहमद सिद्धीकी (33) और गुफरान मोहम्मद आरिफ शेख (26) है। रिश्तों को कलंकित करने वाली यह घटना है कुर्ला इलाके की।

क्या था मामला?

क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार कुर्ला पश्चिम में रहने वाला 13 वर्षीय साहिल (नाम बदला हुआ) अपने माता-पिता के साथ रहता था। साहिल के चाचा अशरफ खान भी वहीँ पास में रहता था। अशरफ कपड़े का व्यापारी था जो व्यापार में घाटे के चलते काफी परेशान था। अशरफ ने कई बार अपने बड़े भाई यानी साहिल के पिता से आर्थिक मदद मांगी लेकिन भाई ने मदद देने से इनकार कर दिया। इसे लेकर अशरफ बेहद ही नाराज चल रहा था। अशरफ की पत्नी शबाना ने इस आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए साहिल के अपहरण की साजिश रची।

जेठ से मांगी फिरौती 

पुलिस के मुताबिक 3 अगस्त के दिन शबाना ने साहिल अपने घर बुलाया। साहिल जैसे ही शबाना के घर पहुंचा वहां उपस्थित आरोपियों ने उसे चाकू की नोंक पर एक ऑटो में बैठाया और उसे लेकर फरार हो गए। अपहरणकर्ताओं ने साहिल को  छुपा कर रखा। इस अपहरण को शबाना ने अन्य आरोपियों के साथ मिल कर अंजाम दिया और साहिल के पिता यानि अपने जेठ से 50 लाख रूपये की मांग की।

बच्चे को छुड़ाया सकुशल

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साहिल के पिता ने विनोबा भावे नगर में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सारी परिस्थितयों की जांच कर जब घर वालों से पूछताछ की तो उन्हें शबाना की हरकत कुछ संदिग्ध लगी। पुलिस ने जब गहराई से पड़ताल की तो इसमें शबाना का नाम सामने आया और जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो शबाना ने सारी सच्चाई उगल दी। जिसके बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बचा लिया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़