नौकरी दिलाने के नाम पर पर्सनल डॉक्युमेंट्स जमा कराने वाले फर्जी कंपनियों से सावधान

  • संतोष तिवारी & सूरज सावंत
  • क्राइम

बैंकों में दूसरे के कागजपत्र जमा करके लोन लेकर बैंक को चुना लगाने वाले चार लोगों को मुलुंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन चारों के नाम प्रवीण बस्तानव नरोना, डेरिक बस्तानव नरोना, सैवियर जून नरोना और विल्सन एंथोनी सवेरी मुथू है। पुलिस ने इनके पास से 3 बाइक, फ्रिज, टीवी और कुछ इल्क्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है।

 

क्या है मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक मुलुंड का रहने वाला योगेश भाटिया एक लॉजिस्टिक कंपनी का मालिक है। भाटिया को 28 मई के दिन पवई स्थित एक बैंक से नोटिस भेजा गया कि समय पर लोन जमा नहीं करने पर पर उनका बैंक अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। इस नोटिस को पढ़ने के बाद भाटिया के पैरों तले जमीन खिसक गयी। भाटिया के अनुसार उन्होंने उक्त बैंक से कोई लोन लिया ही नहीं था तो नोटिस कैसे आ गयी?

लोन नहीं लेने पर भी लोन की नोटिस 

जब भाटिया पूछताछ के लिए बैंक पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनके नाम पर लोन से खरीदी हुई बाइक की किश्त बाक़ी है।यही नहीं बैंक ने भाटिया का जमा किया हुआ पैन कार्ड सहित अन्य कागजपत्र भी दिखाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए भाटिया ने पवई पुलिस से मदद की गुहार लगाई।

बड़ा रैकेट आया सामने 

पवई पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पुलिस को पता चला कि बैंक में जो कागजपत्र जमा कराए गए थे उन्हें डोंबिवली के एक कंपनी ओम साईं इंटरप्राइजेस से जारी किया गया था। जब पुलिस ने उक्त ऑफिस में छापा मार कर जांच शुरू की तो पता चला कि भाटिया की ही तरह से 10 से 12 लोगों के पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदान कार्ड जैसे कागजपत्र मिले।  

नौकरी के नाम पर करते थे ठगी 

पुलिस ने इस कंपनी से चार लोगों प्रवीण बस्तानव नरोना, डेरिक बस्तानव नरोना, सैवियर जून नरोना और विल्सन एंथोनी सवेरी मुथू को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में इन्होने पुलिस को बताया कि ये लोगों को नौकरी देने के नाम पर उनसे उनका पर्सनल डॉक्युमेंट्स जमा करवाते थे और उन्ही डॉक्युमेंट्स के आधार पर बैंक से लोन लेते थे।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार 

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि इन्होने 4 बैंक और एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से लोन के लिए आवेदन किया था।पुलिस ने इनके पास से अन्य वस्तुएं भी बरामद किया। फिलहाल इन चारों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़