जीएसटी में धांधली करने के आरोप में पुणे के व्यापारी को मुंबई में किया गया गिरफ्तार

जीएसटी कानून के अंतर्गत राज्य में जीएसटी में धांधली करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। ऐसे ही एक मामले में पुणे के व्यापारी को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। व्यापारी पर आरोप है की उसने 10 नकली कंपनी बनाकर करोड़ो रुपये का बि तैयार किया। नकली बिल तैयार करने के बाद व्यापारी ने 79 करोड़ की जीएसटी में धांधली है। जीएसटी खुफिया विभाग ने व्यापारी को मुंबई से गिरफ्तार किया जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया।

14 दिन की न्यायिक हिरासत 

कोर्ट ने आरोपी व्यापारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। व्यापारी में पिछलें एक साल में 415 करोड़ का रुपये का बिल 1 जुलाई से तैयार किया। नकली बिलों के बाद लगभग 79 करोड़ रुपये के जीएसटी में उसने घपला किया।

जीएसटी इंटेलिजेंस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है इस व्यापारी के साथ और कितने व्यापारी इसके संपर्क में थे। जीएसटी इंटेलिजेंस की जांच में ये बात भी सामने आ रही है की इस गिरोह ने लगभग 900 करोड़ रुपये के नकली बिल तैयार किये है। फिलहाल जीएसटी इंटेलिजेंस इस मामले की और भी गहरी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेमुंबई में पेट्रोल 30 तो डीजल 21 पैसे सस्ता

अगली खबर
अन्य न्यूज़