ओवरहेड वायर से हादसा

टिलक नगर: सोमवार शाम 6 बजे टिलक नगर स्टेशन पर लोकल ट्रेन के ओवरहेड वायर की चपेट में आने के कारण अब्दुल फजलु रहमान अंसारी नाम का युवक बुरी तरह जल गया। अंसारी ट्रेन की छत पर बैठा हुआ था। कुर्ला से अपने घर जाने के लिए अंसारी ने पनवेल लोकल पकड़ी थी। ट्रेन की छत पर खड़े होने के कारण वो ओवरहेड वायर कि चपेट में आ गया। अंसारी को इलाज के लिए सायन अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़