चलती लोकल ट्रेन से गिरा शख्स, हालत स्थिर

मध्य रेलवे के दादर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर रविवार शाम 7 बजकर 18 मिनट पर एक दर्दनाक घटना घटी,जिसमे एक बांग्लादेशी युवक बुरी तरह जख्मी हो गया है।गंभीर रूप से जख्मी हालत में उसे सायन अस्प्ताल में भर्ती किया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है

दरअसल सीएसटी से ठाणे फ़ास्ट लोकल जैसे ही दादर पहुची एक शख्स जिसकी उम्र 21 साल है और नाम हमीद है वो चलती लोकल से उतरने की कोशिश करता है और सीधे औंधे मुंह प्लेटफार्म पर गिर पड़ा क्योंकि ट्रेन बेहद तेज रफ्तार से आ रही थी । ट्रेन प्लेटफार्म पर रुकती उंसके पहले ही युवक ने उतरने की कोशिश की और वो चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में गिरा।

यह भी पढ़े- ‘इंग्लिश विंग्लिश’ एक्ट्रेस सुजाता कुमार का निधन

हालांकि जैसे ही हमीद नीचे गिरा ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच के गैप में वो गिर सकता था लेकिन वहां मौजूद 2 रेलवे पुलिस के जवानों ने उसे खींचकर ट्रेन के पास से दूर किया नही तो उसकी जान जा सकती थी। पुलिस की तफदीश में पता चला कि युवक बांग्लादेश से आया था फिलहाल उंसके पासपोर्ट और वीजा सहित दूसरे कागजी दस्तावेज मिलने के वाद पुलिस ने उसके परिवार वालो को सूचित कर दिया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़