आपको विचलित कर सकती हैं पिटाई की ये तस्वीरें...कमजोर दिल के लोग इसे ना देखें

  • सय्यद जैन & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

चकाला - मुंबई में गुंडे किस तरह से बेख़ौफ़ घूम रहे इसका अंदाजा सीसीटीवी में कैद कुछ तस्वीरों से लगाया जा सकता है। सीसीटीवी में कैद तस्वीरों में नजर आ रहे ये गुड़े एक ऑफिस में घुसकर उसके मालिक और कर्मचारियों की पिटाई कर रहे हैं। पहले तो उसके कपड़े फाड़ते हैं फिर थप्पड़, लात, घूसे, कुर्सी ऑफिस मालिक बेरहमी से पिटाई करते हैं।

अंधेरी कुर्ला रोड पर चकाला आदेश्वर आर्केड बिल्डिंग में कोबरा इलाइट का दफ्तर है। इस दफ्तर में 22 फरवरी की रात कुछ गुंडे घुसे और ऑफिस के मालिक सहित कर्मचारियों से बुरी तरह से पिटाई कर दी। लाइव मारपीट का पूरा मामला सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। ताज्जूब की बात तो यह है कि इन गुंडों ने दफ्तर में मारपीट क्यों की इसकी कोई जानकारी ऑफिस के मालिक आदित्य के पास भी नहीं है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले में पुलिस ने 4 में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 1 की तलाश जारी है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़