कार्गो में देशी कट्टे के साथ एक धराया

मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट परिसर में  देशी कट्टा ले जाने के आरोप में सुरक्षाकर्मियों ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया और फिर से सहार पुलिस को सौंप दिया गया। आरोपी का नाम अब्दुल रहमान शेख (32) है. अब पुलिस रहमान से आगे की पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसका उद्देश्य क्या था?

क्या है मामला?

बताया जाता है कि आरोपी भिवंडी के घूंघट नगर में रहता है और कार्गो की गाड़ी चलाता है। एयरपोर्ट से सामान गाड़ी के द्वारा कार्गो तक ले आना यही अब्दुल का काम था। घटना वाले दिन भी यह अपनी गाड़ी लेकर एयर कार्गो संकुल के गेट नंबर 4 तक गया। वहां ड्यूटी पर तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने अब्दुल से उसकी गाड़ी वहां से तत्काल हटाने के लिए कहा। इतने में सुरक्षा गार्ड ने अब्दुल कीगाड़ी के रखा देशी कट्टा देख लिया कर इसकी खबर तत्काल अपने साथियों को दी।

इस खबर से कार्गों में हलचल मच गयी।अन्य सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर अब्दुल को हिरासत में ले लिया। इसके बाद उसे सहार पुलिस के हवाले कर दिया गया।

अब्दुल ने पूछताछ में सहार पुलिस को बताया कि उसने यह देशी कट्टा गुजरात से खरीदा था। अब इस मामले में पुलिस आगे की जांच में जुट गयी है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़