टीचर ने मां से की शिकायत, तो स्टूडेंट ने ले ली टीचर की जान

एक महिला टीचर को अपने स्टूडेंट की शिकायत करना इतना भारी पड़ा कि इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर गंवानी पड़ी। मामला मुंबई से सटे ठाणे जिले का है। ठाणे के कोपर में रहने वाली मनीषा खानविलकर को उसके नाबालिग स्टूडेंट ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी जान ले ली। मनीषा का कसूर बस इतना सा था कि उसने स्टूडेंट की शिकायत उसकी मां से कर दी थी।

छात्र था टीचर से नाराज 

TOI की वेबसाइट के अनुसार कोपर के परशुराम सोसायटी में रहने वाली मनीषा अपने घर में ही कुछ बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी। उसी ट्यूशन में आरोपी छात्र भी पढ़ने के लिए आता था। मनीषा ने एक हफ्ते पहले आरोपी छात्र के न पढ़ने की शिकायत उसकी मां से की थी। आरोपी छात्र को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि उसने टीचर से बदला लेने का निर्णय लिया। 

बेरहमी से कर दी हत्या 

TOI के मुताबिक घटना वाले दिन जब मनीषा घर में अकेली थी तभी छात्र घर में घुस गया। पहले उसने टीचर के सिर पर प्रेसर कूकर से हमला कर दिया। इस हमले के बाद मनीषा जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद छात्र ने टीचर पर ताबड़तोड़ चाकू से वर कर उसकी जान ले ली। नाबालिग आरोपी छात्र को कल्याण पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी छात्र को 8 फरवरी तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़