हॉटल में खाने से फूड पॉइजनिंग

  • पूजा भोवड़ & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

सांताक्रूज - शनिवार को 7 लड़कियां देवीप्रसाद हॉटेल में अपने सहेली का जन्मदिन मना रही थी। लेकिन इस हॉटल में खाना खाने के बाद इन लड़कियों को विषाक्त भोजन यानी फूड पॉइजनिंग कि शिकायत होने लगी । 12 से 15 साल के बीच की इन लड़कियों को पास के ही वि.एन देसाई बीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अधिकारी सचिन कासारे ने बताया की अभी भी लड़कियों की हालत स्थिर है। शिकायत के बाद हॉटेल के खाने के नमुने जांच के लिए भेज दिए है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़