भाभीजी घर पर है की असली भाभी के साथ छेड़छाड़?

मुंबई- नायगांव इलाके के वलिव पुलिस थाने में भाभी जी घर पर है की असली भाभी यानी शिल्पा शिंदे ने डायरेक्टर संजय कोहली के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। कोहली भाभीजी घर पर हैं के डायरेक्टर हैं। डायरेक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला वालीव पुलिस ने दर्ज कर लिया है।

शिल्पा का कहना है की सेट पर शूटिंग के दौरान डायरेक्टर संजय कोहली ने उनके साथ छेड़खानी की। कभी शिल्पा ने आरोप लगाया की संजय कमर में हाथ लगाता और टोकने पर गलती हो गई कहकर निकल जाता जिसके बाद कोहली के खिलाफ अंगूरी भाभी यानी रियल लाइफ की शिल्पा शिंदे ने मामला दर्ज कराया।
शिल्पा के मुताबिक वालिस पुलिस थाने के इंस्पेक्टर महेश पाटिल मामले में कोई एक्शन नहीं ले रहे थे इसलिए एफआईआर कराने में लेट हुआ है..

अगली खबर
अन्य न्यूज़