कही आपके दस्तावेजों से तो नही हो रहा खिलवाड़?

चेंबूर - चेंबूर के वत्सलाताई नगर परिसर में एक दुकानदार नकली आधार कार्ड बनाकर उससे सिम कार्ड लेता था। जिसकी जानकारी नेहरु नगर पुलिस को लगी। जिसके बाद पुलिस उपनिरिक्षक दादा गायकवाड की टीम ने छापा मार इमरान शेख नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसके बाद उसके साथियों समीर कुरेशी, भावेश पटेल और मेराज खान को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।

इनके पास से अलग अलग 75 सिमकार्ड, नकली स्टैंप को भी पुलिस ने बरामद किया है। जांच में पुलिस को पता चला की ये लोग कंपनी द्वारा दिये गए टार्गेट को पूरा करने के लिए सिमकार्ड खरिदते थे। साथ ही पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है की कही इन कार्डों का गलत इस्तेमाल तो नहीं हुआ है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़