मोबाइल फोन के कवर में 87 लाख का सोना

मुंबई के अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने सोने की तस्करी करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इस शख्स के पास से पुलिस ने 87 लाख 51 हजार रुपये का सोना भी बरामद किया। चौकानें वाली बात यह है कि इस शख्स ने सोने के तीन बार को मोबाइल फोन के अलग अलग कवर में छुपा कर रखा था।

क्या था मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक AIU को पूर्व सूचना मिली थी कि एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी होने वाली है। इसके बाद AIU ने सुरक्षा व्यवस्था और भी पुख्ता कर दी। इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर जितेंद्र सोलंकी नाम के एक शख्स को पूछताछ और चेकिंग के लिए रोक लिया। पुलिस ने जब सोलंकी के सामान को चेक किया तो उसके पास से मोबाइल फोन के तीन कवर मिले। जब पुलिस ने इन तीनो कवर को खोला तो उनके होश उड़ गए। इन तीनों कवर में सोने की बार छुपा कर रखे गए थे। इन तीनों बारों का वजन 2997 ग्राम है। बरामद सोने की कीमत 87,51,210 रूपये बताई जाती है।

पुलिस ने बताया कि सोलंकी बैंकॉक से भारत जेट एयरवेज की फ्लाइट से आया था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और अब आगे की पूछताछ जारी है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़