सांप से दोस्ती कैसे पड़ी युवक पर भारी...? देखें

  • शिवशंकर तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम


पालघर - नायगांव में 17 साल के मोहम्मद अवेज मिस्त्री नाम के सर्प मित्र की सांप पकड़ने के दौरान ही सांप के काटने से मौत हो गई। कोबरा को पकड़ने के दौरान कोबरा ने उसपर चार बार हमला किया, जिससे अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मंगलवार की दोपहर इलाके की एक इमारत में कोबरा सांप घूस गया था। बिल्डिंग के लोगों ने अवेज को कोबरा पकड़ने के लिए बुलाया। कोबरा को पकड़ने के दौरान, कोबरा ने अवेज को 4 बार पलट कर हाथ में काटा और 1 बार पीठ पर। जिससे उसकी मौत हो गई।

कोबरा के बार बार कांटने के बाद भी अवेज कोबरा को पकड़ कर जंगल में छोड़ने में कामयाब रहा। वापस आते समय जब आवेज की हालत खराब हुई तो घर वाले फ़ौरन उसे वसई के सरकारी अस्पताल ले गए, लेकिन आईसीयू ना होने कारण उसे दूसरे अस्पताल ले जाना पड़ा, अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़