बी वार्ड में बीएमसी का सफाई एलर्ट

  • रोहित पोखरकर & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

मस्जिद बंदर - पलटन रोड पर बुधवार को साफ-सफाई का कार्य शुरू हो गया। पलटन रोड के साथ यूसुफ मेहर अली रोड व कर्नाक रोड पर तीनों टाइम कचरा उठाया जा रहा है। इससे पहले यहां पर सिर्फ एक बार कचरा उठाया जाता था जिससे यहां पर कचरे का अंबार लग जाता था। बी विभाग से ही अकेले करीब 160 मैट्रिक टन कचरा डंपिंग ग्राउंड में फेंका जाता था। लेकिन अब तीनों टाइम कचरा उठाए जाने से कचरे की समस्या कम हो गई है। शिवसेना के पूर्व नगरसेवक वामन लाड की पहल से बी वार्ड अधिकारी पूर्वा पावस्कर व कचरा व्यवस्थापन मंडल अध्यक्ष एन एम राणे की देखरेख में यहां साफ-सफाई चल रही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़