वडाला में टैक्सी चालक पर जानलेवा हमला

वडाला पूर्व के शांतिनगर में एक टैक्सी चालक पर जानलेवा हमले की घटना मंगलवार को सामने आई। इस हमले में टैक्सी चालक समीर कुमार यादव ( 28) के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसे इलाज के लिए सायन अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। इस मामले में राजेश यादव (40) नाम के व्यक्ति को वडाला टीटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

शांतिनगर झोपडपट्टी में रहने वाला समीर मंगलवार सुबह अपने काम पर जाने के लिए निकला था, तभी अचानक पीछे से राजेश ने समीर के सिर पर लकड़ी से वार कर फरार हो गया। घायल समीर को उसके परिजनों ने पास के सायन अस्पताल में भर्ती करवाया और वडाला टीटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस उपनिरीक्षक दीपक सालुंके ने तत्काल घटनास्थल पर जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़