बैंक में मदद करने के बहाने 12000 की हेराफेरी

बैंक में फटा हुआ नोट को बदलवाने के लिए आये एक युवक से तीन लोगों ने बड़े ही चालाकी के साथ 12000 रुपये की हेराफेरी कर ली। शुक्रवार को ये घटना कांदिवली के चारकोप इलाके में बैंक ऑफ बड़ौदा में घटी। ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। चारकोप पुलिस स्टेशन में इस मामले में शिकायत भी दर्ज की गई है।

कांदिवली के चारकोप इलाके में रहनेवाले संतोष भगत अपने परिवार के साथ रहते है। शुक्रवार को वह बैंक में 50000 रुपये जमा करवाने के लिए गये थे, इतनी बड़ी रकम देखकर संतोष के पास खड़े दो से तीन लोगों ने उसे पैसो के फंटे होने का दर दिखाया और उसके पास से 12000 रुपये लेकर फरार हो गय़े।

संतोष ने तीनों को बैंक परिसर में ढूंढने की कोशिस की लेकिन उसे तीनों का कोई भी अता पता नहीं चला। संतोष ने चारकोप पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ेमुंबई में रेलवे के विकास के लिए 65,000 करोड़ रुपये

अगली खबर
अन्य न्यूज़