150 साल पुराने कृष्ण भगवान के मंदिर में चोरी !

ठाणे के जाम्भली नाका के पास 150 साल  पुराने कृष्ण भगवान के मंदिर में चोरी से इलाके में सनसनी फैल गई है। कृष्णभगवान के मंदिर से 60 लाख से अधिक आभूषण और पैसों की चोरी हुए है।

जन्माष्टमी होने के कारण मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था। जन्माष्टमी में भगवान श्री कृष्ण के जन्ममहोत्सव में शामिल होने के लिए इस  मंदिर में लोग डोर डोर से आते है।लेकिन ठीक जन्माष्टमी के पहले इस तरह की घटना होने से लोग सकते में है।

 मंदिर मे देर रात चोरों ने सोने चांदी के गहने सहित कृष्ण भगवान की मूर्ति भी उठा ले गए। चोरी करने से पहले चोरों ने मंदिर में लगे सभी सीसीटीवी को बंद कर दिया ताकि कोई उन्हें पकड़ न सके।

अगली खबर
अन्य न्यूज़