अगर आप भी करते है घर से बाहर बाईक पार्क तो जरुर पढ़े ये खबर

  • सय्यद जैन & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

कुर्ला- अगर आप भी अपनी बाइक घर के बाहर सड़क पर पार्क करते है तो ये खबर आपको चौंका देगी। कुर्ला के नेहरु नगर के गोल्डन प्लाजा बिल्डिंग के बाहर 1 फरवरी को चोरों ने एक पल्सर 220 बाईक सहीत दो अन्य मोटरसाइकल पर हाथ साफ कर लिया। ताजुब्ब की बात ये रही की जब ये चोर चोरी कर रहे थे तब इमारत का वॉचमैन सो रहा था।

नेहरू नगर पुलिस स्टेशन का रास्ता भी इसी रास्ते से हो कर जाता है। बावजूद इलाके में चोरी करते समय चोरों को पुलिस का जरा भी डर नहीं लगा। इलाके में पिछलें कुछ दिनों से चोरी की वारदातें बढ़ गई है। चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।

अगली खबर
अन्य न्यूज़