पेड़ गिरने से 10 दूकानों को नुकसान ।

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

फोर्ट - फोर्ट के एमजी रोड स्थित फैशन स्ट्रीट के पास एक झाड़ गिर जाने से आस पास के 10 दूकानों को नुकसान पहुंचा । साथ ही 3 बाईक और 1 पानी की टंकी को भी नुकसान पहुंचा । यह घटना रात 12.30 बजे हुई । हालांकी इसमे किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़