साकीनाका में पोटमाला गिरने से 2 की मौत

साकीनाका (sakinaka) इलाके में स्थित एक लोहे की दूकान में बना पोटमाला भरभरा कर गिर पड़ा। जिसकी चपेट में दूकान के दो कर्मचारी आ गए। जिससे दोनों की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने दूकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

खबर के मुताबिक, अंधेरी कुर्ला रोड (andheri kurla road) के साकीनाका इलाके में एक लोहे की दूकान है। इस दूकान में पोटमाला भी बना था, जिसमें सैकड़ों कुंतल लोहा रखा गया था।

मंगलवार की आधी रात को यह पोटमाला अचानक से गिर पड़ा। जिसकी चपेट में नीचे सो रहे दूकान के दो मजदूर आ गए। आवाज सुन कर आसपास के लोग मौके पर पहुंच कर आए, स्थिति को देखते हुए लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को इस बात की सूचना दी। दमकल विभाग (fire brigade) के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर लोहे से दबे दोनों मजदूरों को बाहर निकाला। घायल अवस्था में दोनों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां दोनों की मौत हो गई।

दोनों मजदूरों की पहचान मोहम्मद अब्दुल गफ्फार शेख और अबरार अहमद कारी अब्दुल्ला खान के रूप में हुई है।

इस मामले में पुलिस ने दूकान मालिक के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप में आईपीसी की धारा 304 (ए) और 336,337 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच शुरु कर दी है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़