एमएमआरडीए के दो इंजीनियर निलंबित

मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने अपने दो इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है। दोनों इंजीनियरों पर आरोप है की दोनो ने एक ठेकेदार से अवैध रुप से 70 करोड़ रुपये लिए थे। ठेकेदारो की मदद के लिए नकली दस्तावेज भी जारी किए थे।


इन दोनो इंजीनियरों के नाम एके पहल और पीके वेनी बताए जा रहे है। दोनो इंजीनिरो पर आरोप है की दोनो एक ठेकेदार को एनए कंसट्रक्शंस नकली प्रमाणपत्र और काम के अनुभव का झूठा पत्र भी दिया जिसके बाद ठेकेदार हरियाणा जैसे राज्यों में निविदाएं पाने में सफल रहा। इन दोनों इंजीनियरो पर साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दे दिये गए है।

एमएमआरडीए के अध्यक्ष मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस है और इस तरह के अधिकारियों पर कार्रवाई का यह मामला है। कांग्रेस विधायक असलम शेख का कहना है की इन दोनो इंजीनियरो द्वारा दिये गए सारे सर्टिफीकेट की जांच होनी चाहीए।

अगली खबर
अन्य न्यूज़